- धार जिले के मनावर में संत श्री गजानंन महाराज जी के 103वें जन्मोत्सव एवं वृहद ’नशा मुक्ति’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
- नशा मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प दिलाया, कहा-शराबियों के लिए और कड़े कर रहे नियम
धार। गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। इस मंत्र के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के मनावर में संत श्री गजानंन महाराज जी के 103वें जन्मोत्सव पर उन्हें नमन किया। साथ ही वृहद ’नशा मुक्ति’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लोगों से नशामुक्ति की शपथ ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बालीपुर धाम अद्भुत स्थान है। यहाँ पूज्य स्वामी जी ने मध्यप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के बाहर के लाखों लोगों को सदबुद्धि और सन्मार्ग का रास्ता दिखाया है। मध्यप्रदेश के साथ-साथ धार की पवित्र धरती पर नशामुक्ति और लोगों को निरोग करने का अभियान चल रहा है। जो काम सरकार नहीं कर पाती है, वह संतों के आशीर्वाद से सहज ही सिद्ध हो जाते हैं। शिवराज ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। बुद्धि भी हरती है। स्वास्थ्य खराब होता है और परिवार भी परेशान होता है। हमने तय किया है कि 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब के सभी अहाते बंद कर दिये जायेंगे।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
शिवराज ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर एक्सीडेंट होने पर चालक जेल तो जाएगा ही, लेकिन तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस कैंसिल कर दिया जायेगा और गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि नशा नाश की जड़ है। इसके कारण स्वास्थ्य भी खराब होता है और पैसा भी बर्बाद होता है। अतः जो नशा करते हैं, उनसे मेरी अपील है कि नशा मुक्ति का संकल्प लें और परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश की उन्नति में साझीदार बनें।
रिजर्वेशन दिया, अब प्रतिमाह 1000 हजार दिये जायेंगे
सीएम ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया, तो 50 प्रतिशत से अधिक बहनें चुनकर आईं और सरकार चलाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज और देश सशक्त होगा। इसलिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई। इसमें प्रतिमाह बहनों को रु.1 हजार दिये जायेंगे। इस योजना का लाभ मेरी उन सभी बहनों को मिलेगा, जिनकी सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए मेरी बहनों को भटकना न पड़े, इसलिए वॉर्डों और गांवों में शिविर लगवाकर इसके फार्म भरे जायेंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे और 10 जून को योजना की राशि बहनों के खाते में जमा हो जायेगी।