Homeमध्यप्रदेशगजब.. बिजली अधिकारियों के बंगले में हो रही बिजली चोरी

गजब.. बिजली अधिकारियों के बंगले में हो रही बिजली चोरी

जबलपुर। बिजली विभाग के आला अधिकारी जो कि इस प्रदेश में सुदृढ़ बिजली व्यवस्था मुहैया कराने का दावा करते हैं, उनके द्वारा कई वर्षों से चोरी की बिजली जलाई जा रही है और यह कोई छोटे मोटे अधिकारी नहीं हैं बल्कि बिजली विभाग के सीएमडी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी सहित दर्जनों आला अधिकारी शामिल हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर और मौके का मुआयना कर यह दावा किया है।
बिल दे रहा नगर निगम, रोशन हो रहे अफसरों के घर
कांग्रेस पार्टी के द्वारा अधिकारियों के द्वारा की जा रही चोरी का ऑन स्पॉट खुलासा किया गया। आम बिजली उपभोक्ताओं के सामने कांग्रेस ने प्रदर्शन करके दिखाया कि किस तरह इन अधिकारियों के घर स्ट्रीट लाइट में की जा रही सप्लाई से रोशन हो रहे हैं। जैसा कि सर्वविदित है कि स्ट्रीट लाइट में दी जा रही विद्युत सप्लाई का बिल नगर निगम अदा करता है और उस सप्लाई से अपने घरों का कनेक्शन कर यह अधिकारी कई वर्षों से चोरी कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगभग एक सप्ताह से इस विषय पर काम कर जानकारी अर्जित की गई, हम लोगों ने यह भी पाया कि इन अधिकारियों के बंगले में अधिकारिक कार्य करने के लिए आफिस मुहैया कराया जाता है। इसका कोई विद्युत व्यय उन्हें नहीं देना पड़ता। यह अधिकारी उस आफिस की सप्लाई से भी अपने घर रोशन करते हैं। इनके बंगले के पीछे बने आंगन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विद्युत के पोल से सीधे सीधे सप्लाई अपने आंगन में लेकर चोरी की जा रही है।

इस मामले पर बिजली अधिकारियों पर चोरी का मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की मांग को लेकर गोरखपुर थाने में आवेदन भी सौंपी गया है। शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर निगम आयुक्त के संज्ञान में यह समूचा मामला लाकर नगर निगम के द्वारा इन अधिकारियों पर एफआईआर कराने की मांग की जाएगी। खुलासे में मुख्य रूप से सौरभ नाटी शर्मा, सम्मति सैनी, चिन्टू चौकसे, रविन्द्र कुशवाहा, कमलेश यादव, राजेन्द्र मिश्रा, अनुभा शर्मा, खुर्शीद अंसारी, अरसद अली, संदीप जैन, सुमित चौहान, मोहम्मद इम्तियाज, समर्थ मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव, इमरान हुसैन, सैंकी दीन, मुफीद अली, शुभम अग्रवाल, राहुल यादव, नीरज कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments