Homeमध्यप्रदेशनरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश का विदेशो में...

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश का विदेशो में सम्मान बढ़ा ।

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश का विदेशो में सम्मान बढ़ा है। देश की सेना की ताकत बढ़ी है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। सड़क, रेल, नभ संचार के साधन बढ़े है, बेहतर हुये है। देश की अर्थ-व्यवस्था दुनिया में पॉचवे नम्बर पर जा पहुॅची है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी देश की विकास दर बेहतर और मॅहगाई वृद्धि कम है। देशवासियों का देश और मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है।

सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को यथार्थ में बदला गया है। सर्वहारा वर्ग को सीधा लाभ पहुॅचा कर उनके जीवन में सार्थक बदलाव किया गया है यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवँ पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए संभागीय कार्यालय रानीताल में कही विश्नोई ने बताया विधानसभा पाटन में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात विगत 9 वर्षो में चार लाख ग्यारह हजार पॉच सौ बत्तीस (4,11,532) लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।

मप्र की योजनाओं से लाभांवित होने वाले लोगों की संख्या एक लाख तैतालीस हजार दो सौ इकसठ है (1,43,261)। इस प्रकार केन्द्र और प्रदेष की भाारतीय जनता पार्टी की सरकार के लाभन्वितों की कुल संख्या पॉच लाख चौवन हजार सात सौ तेरानबे (5,54,793) है। उन्होंने बताया सिंचाई के लिये सस्ती बिजली प्राप्त करने वाले, बिना ब्याज के कृषि ऋण प्राप्त करने वाले और कमलनाथ सरकार के शिकार डिफाल्टर किसानों के ब्याज से मुक्त होने वाले किसानों की संख्या अलग से हजारों में है विधानसभा पाटन में किसानों तथा सामान्य विद्युत उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा देने के लिये तीन नये सब स्टेशन (33/11 केवीए) का भूमिपूजन विगत माह किया है, जो आगामी चार माह में बन कर तैयार हो जायेगें।

पाटन क्षेत्र के जो बिजली के तार (कंडक्टर) खराब हो गये है। उनकों बदलवाने के लिये 540 किलोमीटर तार की खरीद की जा रही है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर का लोड कम करने पाटन क्षेत्र में 1500 नये ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी है। पावर ट्रांसफार्मर को और बड़ा (ऑगमेटेषन) किया जा रहा है। लंबे-लंबे फीडर को तोड़ कर, छोटा और सुविधाजनक किया जा रहा है। उन्होंनेबताया पाटन में कटंगी और मझौली में पौंड़ा नयी तहसील बनायी जा रही है। इनके बन जाने के बाद पाटन विधानसभा क्षेत्र प्रदेष का एकमात्र चार तहसीलों वाला क्षेत्र बन जायेगा।

पाटन में एस.डी.एम. कार्यालय का और कटंगी में तहसील का नया कार्यालय भवन बन कर तैयार है पाटन का अस्पताल अब 100 बिस्तर का अस्पताल बन गया है। जहॉ सिजेरियन ऑपरेषन, खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है। पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल विगत कई वर्षो से प्रदेष का नम्बर एक अस्पताल होने का ईनाम पा रहा है। कटंगी तथा पड़वार के अस्पताल में मरीजों को टेलीमेडीषन की सुविधा उपलब्ध करवायी है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी अस्पताल विगत कई वर्षो से संभाग का नम्बर एक अस्पताल है। बोरिया में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है। नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहला का भवन बनकर तैयार हो रहा है। नुनसर और कटरा बेलखेड़ा में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हो गये है। जिले में आयुष्मान कार्ड योजना पाने वाले 60000 मरीजों में पाटन क्षेत्र के 8000 मरीज शामिल है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments