जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत अंधेरदेव में निर्माणाधीन मकान से गिरकर एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है, जिसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।
यह है पूरा मामला
जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत अंधेरदेव में गुड्डू मुसलमान नामक शख्स के निर्माणाधीन मकान से गिरने से लंबू सिंह मरावी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में निजी अस्पताल (नेशनल हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है जहां युवक ही हालत स्थिर बनी हुई है। इस संबंध में कोतवाली CSP प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की अंधेरदेव में गुड्डू मुसलमान नामक शख्स के मकान का निर्माण चल रहा है, जहां पर सीढ़ियों से गिरकर कुंडम के रहने वाला लंबू सिंह मरावी नामक श्रमिक चोटिल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों से और किसकी लापरवाही से यह घटना घटित हुई है वन निर्माण के दौरान सुरक्षा के पुखता इंतजाम थे या फिर सुरक्षा की अंदेखी के चलते यह घटना घटित हुई है।
ये भी पढ़ें :-
- भाजपा सरकार में 9 वर्ष के कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का देश में बढ़ा कर्ज- कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता
- M P की सियासत : SHIVRAJ ने पूछा सवाल, तो KAMAL NATH ने चौपाई लिखकर नर्क की दिलाई याद
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान प्रधानमंत्री को झूठ बोलने की बीमारी है इसी तरह की बीमारी से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पीड़ित हैं।
- shloka and akash ambani child : अंबानी परिवार में खुशियों की लहर बहु श्लोका ने दिया बेटी को जन्म