Homeमध्यप्रदेशतस्कर से मिला 49 किलो 500 ग्राम का 10 लाख रुपये का...

तस्कर से मिला 49 किलो 500 ग्राम का 10 लाख रुपये का गांजा व कार

जबलपुर। थाना भेड़ाघाट पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे 49 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख रूपये का एवं शिफ्ट डिजायर कार जप्त की गई है। दरअसल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान के नेतृत्व में टीम को स्विफ्ट कार में सवार एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।
थाना भेड़ाघाट में 28 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमंाक एमपी 20 सीबी 1254 में एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में ग्राम छेड़ी की तरफ घूम रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की गयी। मुखबिर के बताये नंंबर की कार ग्राम छेड़ी रोड पर जाती हुई दिखी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार के चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद ताहिर पिता मोह. शेख मुन्ना उम्र 45 वर्ष निवासी छुई खदान गढ़ा बताया, जिसे सूचना से अगवत कराते हुये तलाशी ली गई। कार की डिक्की में टेप से लिपटे हुए 64 पैकिट में गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 49 किलो 500 ग्राम गांजा, कीमती लगभग 10 लाख रूपये की होना पाया गया जिसे कार सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया, इस संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रूपेश, जयंशकर, दिनेश, भगवत, आरक्षक रजनीश एवं सैनिक महेश की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments