डिंडोरी में 400 किसान अपात्र वसूली जाएगी पी एम सम्मान निधि
डिंडोरी।डिंडौरी जिले में करीब 400 किसान अपात्र पाये गए हैं जिन्हें चिंहित कर प्रशासन ने पीएम सम्मान निधि के तहत दी गई राशि वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। अपात्र किसानों से पीएम सम्मान निधि राशि वसूलने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को सौंपी गई है। बताया जाता है की जिले में कुल 396 किसान अपात्र हैं जिनसे करीब 8 लाख रूपये वसूले जाने है। शासन ने उन किसानों को अपात्र माना है जो Income Tax Return फाइल करते हैं या सरकारी नौकरी करते हैं या फिर पति पत्नी के नाम से अलग अलग जमीन है। डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर का कहना है की अपात्र किसानों से पीएम सम्मान निधि राशि वसूलने की कार्यवाही जारी है तो वहीँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी नेता पंकज तेकाम ने अपात्र किसानों से पीएम सम्मान निधि वापस लेने की कार्यवाही को जायज बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।