जबलपुर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है। वे साफ कह चुके हैं कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही रूपए लेने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। जबलपुर जिले के बरगी में ई-केवाईसी में लापरवाही हुई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं की ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने पर एसडीएम जबलपुर पी.के. सेनगुप्ता ने बरगी में एक कॉमन सर्विस सेंटर में सील कर दिया है। वे लाड़ी बहना योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने लगाये जा रहे शिविरों का निरीक्षण करने बरगी पहुँचे थे। इस दौरान उन्होनें बरगी में रत्नेश पटेल द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा ई-केवायसी में रूचि नहीं दिखाये जाने पर सेंटर को सील कर दिया। एसडीएम सेन गुप्ता ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा कार्य में गति लाने का वादा किये जाने पर दोपहर बाद इसे वापस खोलने की अनुमति दे दी गई।
कार्यवाही की चेतावनी के बाद महिला बाल विकास विभाग की 35 पर्यवेक्षक कार्य पर उपस्थित
इधर सामूहिक अवकाश पर चल रहे महिला बाल विकास विभाग के जिले में पदस्थ परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही की चेतावनी दिये जाने के बाद शनिवार को 35 महिला पर्यवेक्षक अपने कार्य पर उपस्थित हो गई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम एल मेहरा ने यह बताया कि कलेक्टर द्वारा 31 मार्च को जारी कारण बताओ नोटिस में सामूहिक अवकाश पर चल रहे विभाग के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधा का उल्लेख करते हुये तत्काल कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिये थे। उन्होंने सामूहिक अवकाश पर गये परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और मैदानी अमले को कारण बताओ नोटिस का जबाब तीन दिन के भीतर देने के निर्देश भी दिये थे तथा इसका संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी थी। यह चेतावनी असर कर गई और 35 पर्यवेक्षक कार्य पर उपस्थित हो गईं।