Homeमध्यप्रदेशअंतरराष्ट्रीय सट्टा रैकेट के सरगना सतीश सनपाल की गैंग से फिर मिले...

अंतरराष्ट्रीय सट्टा रैकेट के सरगना सतीश सनपाल की गैंग से फिर मिले 30.४६ लाख रूपए

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि सटोरिया दिलीप खत्री आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही जबलपुर से बाहर रहकर सटोरिये सतीष सनपाल के एक्सचेंज सैट स्पोट्र्स डाट कॉम की मास्टर आईडी लेकर बुकियों एवं खिलाडियों को आई.डी. उपलब्ध करवाकर तथा फोन लाईन पर बुकियों एवं खिलाडिय़ों को रेट बोलकर सट्टा खिलवा रहा है। आईडी का हिसाब किताब प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को एवं फोन लाइन का हिसाब-किताब अगले दिन रसल चौक स्थित चावला रेस्टोरेंट एवं गोपाल आर्केट के फस्र्ट फ्लोर स्थित विवेक एजेन्सी से अपने पिता भाई, एवं एजेन्सी के मैनेजर आदि के माध्यम से करवाता है। सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा गोपाल आर्केट स्थित विवेक एजेंसी में तथा थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल द्वारा रसल चौक स्थित चावला रेस्टोरेंट में दबिश दी गयी।
विवेक एजेन्सी में मैनेजर नितिन पाण्डे एवं एजेन्सी में काम करने वाला उत्सव चौरसिया मिले, यहां पर तलाशी लेने पर आफिस में नगद 7 लाख 44 हजार रूपये, नोट गिनने की मशीन, 11 चैक बुक, 2 जमा पर्ची बुक, 2 पास बुक, 12 डेबिट/क्रेडिट कार्ड,हिसाब-किताब की डायरियॉ तथा 1 लैपटाप एवं 4 मोबाईल मिले, नितिन पाण्डे के 4 मोबाईलों में चैटिंग के माध्यम से लेन-देन का हिसाब मिला। इसी प्रकार थाना ओमती अंतर्गत चावला रेस्टोरेंट में दिलीप खत्री का पिता मुरली खत्री एवं भाई संजय खत्री मिले, तलाशी लेने रेस्टोरेंट में नगद 23 लाख 2 हजार 990 रूपये , 3 चैक बुक, 1 पास बुक, प्रापर्टी के पेपर, हिसाब-किताब की डायरियॉ तथा 2 मोबाईल मिले, मोबाईलों में चैटिंग के माध्यम से लेन-देन का हिसाब मिला।
आयकर की टीम भी पहुंची
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा इन्कम टैक्स अधिकारियों से चर्चा करते हुये सटोरिया दिलीप खत्री के द्वारा काफी बड़े स्तर पर सट्टे की रकम का लेन-देन किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर इन्कम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, इन्कम टैक्स अधिकारियों के द्वारा मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिलीप खत्री जबलपुर से बाहर रहकर बाहर रहकर सटोरिये सतीष सनपाल के एक्सचेंज सैट स्पोट्र्स डाट कॉम की मास्टर आईडी लेकर बुकियों एवं खिलाडिय़ों को आईडी उपलब्ध करवाकर तथा फोन लाईन पर बुकियों एवं खिलाडियो को रेट बोलकर सट्टा खिलवाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments