Homeजबलपुरजबलपुर के 3 कबड्डी खिलाड़ी को प्रो कबड्डी लीग में चुना गया

जबलपुर के 3 कबड्डी खिलाड़ी को प्रो कबड्डी लीग में चुना गया

कबड्डी खेल प्राचीन और पारंपरिक है लेकिन इसकी लोकप्रियता हाल ही में भारत में प्रो कबड्डी लीग के आयोजन से और अधिक बढ़ गई है । इस प्रतियोगिता ने देश भर के कबड्डी खिलाड़ियों को एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जो उनके आजीविका का साधन भी बन गया है

हाल ही में 2 दिसंबर से शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग के नए चरण में जबलपुर के तीन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है यह तीनों खिलाड़ी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र हैं जिन्हें प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता में अलग-अलग टीमों में रिटेन किया गया है फ्रेंचाइजी टीमों ने देशभर से नीलामी के जरिए 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया है इनमें जबलपुर के भवानी राजपूत हिमांशु चौधरी और रविंद्र गुर्जर शामिल हैं इस लीग में शामिल होने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने का रास्ता भी खुल गया है ली की शुरुआत हो चुकी है और अब सभी देशवासी उन्हें टीवी स्क्रीन पर कबड्डी खेलते हुए देख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कबड्डी खिलाड़ी भवानी राजपूत को बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 20 लख रुपए में खरीदा है वही रविंद्र गुर्जर को हरियाणा स्टीलर्स एवं हिमांशु चौधरी को जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी ने जो और 10 लख रुपए में खरीदा है रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अकादमी में ही खिलाड़ियों को दांव पर सिखाए गए थे विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम ने हाल ही में विश्वविद्यालय एवं प्रदेश स्तर पर कबड्डी लीग में शानदार जलवा बिखरा है और अब उम्मीद की जा रही है कि भवानी हिमांशु और रविंद्र की तरह अकादमी के अन्य खिलाड़ी भी जल्द राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर बिखेरेंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments