Homeजबलपुरनिशांत शर्मा पर एसटीएससी एक्ट व झूठा प्रकरण वापस लेने दिया 3...

निशांत शर्मा पर एसटीएससी एक्ट व झूठा प्रकरण वापस लेने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

छावनी नागरिक संघ ने घेरा एसपी कार्यालय, सदर बंद कराए जाने की दी चेतावनी, चौराहे में कैंट विधायक के पुतले जलाए जाएंगे
जबलपुर। सदर बाजार में कुछ दिन पूर्व में निशांत शर्मा से मारपीट का मामला गरमा गया है। छावनी नागरिक संघ ने केंट कांग्रेस, शिवसेना, ब्राह्मण समाज, श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति, सदर व्यापारी संघ के नेतृत्व में एसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निशांत शर्मा पर दर्ज एसटीएससी एक्ट व झूठा प्रकरण वापस लेने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया।
धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बुलवाया था
कांग्रेस अभिषेक चिंटू चौकसे ने बताया कि सदर बाजार में कुछ दिन पूर्व में सदर के निशांत शर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जो कि 24000 मतदाताओं की बात रखी गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने निशांत शर्मा को फोन करके अपने कार्यालय बुलवाया तो वहां पर बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निशांत शर्मा से बात करके उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल, संजय जैन और आशीष राव ने कहा कि तूने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। तू क्यों हमारे कैंट विधायक को ऐसा बोल रहा है। इसके बाद गाली देने के बाद निशांत के साथ मारपीट की गई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया और एसटीएससी का झूठा मामला दर्ज करवा दिया
उन्होंने आरोप लगाया कि निशांत शर्मा के ऊपर कैंट विधायक के इशारों पर पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल, संजय जैन, मंडल अध्यक्ष आशीष राव एवं अन्य लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट की। धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा उनको बुलवाया गया मारपीट की गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निशांत शर्मा के साथ मारपीट की गई और जानलेवा हमला किया गया। लेकिन निशांत शर्मा के ऊपर भी प्रकरण बनाया गया है। निशांत शर्मा पर किसी संदीप नामक के नाम से झूठा मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी छावनी नागरिक संघ घोर निंदा करती है। यह सरासर गलत है। निशांत शर्मा एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं। एक ब्राह्मण समाज के युवक के साथ इतना बड़ा अन्याय किया गया। उसको बुलाकर गुंडों से पिटवाया जाता है। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निशांत शर्मा पर हमला किया गया और कैंट थाने में ही निशांत शर्मा के ऊपर एसटीएससी एक झूठा रिपोर्ट का मामला दर्ज करवा दिया गया यह कहां का न्याय है।
जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे
छावनी नागरिक संघ में एसपी कार्यालय का घेराव किया गया और मांग की गई कि 3 दिन के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान अभिषेक चिंटू चौकसे, कन्हैया तिवारी ,सीताराम कुरचनिया , शैलेंद्र बारी,मधुर तिवारी, आशीष त्रिवेदी, धनंजय वाजपेई , शैलेंद्र बारी,किरण ठाकुर, राहुल रजक, सौरभ गौतम ,अभय नायडू, दिलीप रजक, संतोष तिवारी, राकेश बावरिया, निलेश मलिक, पवन कनौजिया, अनिल शर्मा, संजू ठाकुर, गोविंद चौधरी, सोनू गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments