मध्य प्रदेश के देवास से एक जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ डिस्पोजल की फैक्ट्री अचानक आग लग जाने से अफर तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिए की लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग की टीम को सूचित किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी इस आग से फैक्ट्री में काम करने वाले 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल है सभी घायल कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकालकर अस्पताल भेजवाया गया, जहा सभी का इलाज जारी है। वही शव कप पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई कंपनी में डिस्पोजल पेपर होने की वजह से वह आग बहुत काम समय में तेजी से फैल गई। जिसने देखते ही देखते पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण फैक्ट्री में फसे 2 मजदूरों की जलने से मौत हो गई वही 2 गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सूचना मिलते ही दमकल टीम व प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। कंपनी का मेन गेट आग की लपटों से घिरे होने की वजह से दमकल टीम ने जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दम घुटने की वजह से 23 वर्षीय सोनू चौधरी और 30 वर्षीय पप्पू परमार निवासी ग्राम पानखेड़ी जिला उज्जैन की मौत हो चुकी थी। वहीं दो मजदूर महेश वर्मा और बहादुर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। दोनों को इंदौर रेफर कर दिया है। ये चारों श्रमिक पान खेड़ी के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :-
- देश में सूडान से अब तक हजारों लोग वतन लौटे वापस सेना के जांबाज जवानों ने युद्धस्तर पर चलाया आपरेशन कावेरी
- छत्तीसगढ़ के बालोद में इंजीनियर दूल्हे ने पुरानी परंपरा को रखा कायम खाचर में निकाली अपनी बारात, लोगों के लिए रही आकर्षण का केंद्र
- The Kerala Story :- संस्कृति बचाओ मंच ने दिया चेतावनी द केरल स्टोरी का विरोध करने वाले को दिया जाएगा कडा जबाब