Homeएमपी चुनाव 2023Jabalpur News : पाँचवी-आठवी के 18 हजार छात्रों की फिर होगी परीक्षा

Jabalpur News : पाँचवी-आठवी के 18 हजार छात्रों की फिर होगी परीक्षा

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | जबलपुर जिले में पाँचवी-आठवी के 18 हजार छात्रों को प्रोमोट होने के लिए फिर से एक बार परीक्षा देना होगी। इसके बाद यदि वो इस परीक्षा में फेल हो जाते है तो उन्हे दोबारा से उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी। पाँचवी-आठवी कक्षा का परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित किया गया था जिसके बाद के परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत तो बढ़ गया। लेकिन फिर भी प्रदेश में लगभग 4 लाख विधार्थी अनुत्तीर्ण हुए। वही जबलपुर में 18 हजार 466 छात्र अनुत्तीर्ण हुए थे ऐसे छात्रों के लिए 22 से 28 जून तक परीक्षा आयोजित कराई जा रही है इसके लिए जबलपुर में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसकें 63 परीक्षा केंद्र ग्रामीणों क्षेत्र में और 18 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए है।

सहायक परियोजना अधिकारी घनश्याम वर्मन के मुताबिक परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को भी चिन्हित कर लिए गया है परीक्षा में सभी विधार्थी की सहभागिता 100 प्रतिशत हो इसके लिए सभी स्कूल को निर्देश दे दिये गए है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments