Homeजबलपुर17 वर्षीय बालक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, दोस्त के...

17 वर्षीय बालक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, दोस्त के साथ नहाने गया था ।

मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू जगदम्बा कॉलोनी में उस व्यक्त सन्नट फैल गया जब एक 17 17 वर्षीय बालक की नर्मदा में डूबने से मौत हो गई। बालक अपने दोस्त के साथ बैग में चैन लगाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसके दोस्त से अपने बालक के बारे में पूछा। 

बालक के दोस्त ने परिजनों को दोस्त बताया कि वह उसे घर के बाहर छोड़क़र चला गया था, इस बीच जब परिजनों ने बच्चे के मोबाईल पर फोन लगाया तो अन्य किसी ने उठाकर जानकारी दी कि जिलहरीघाट में मोबाईल और कपड़े रखे हुए है। इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत विजय नगर थाने में की इसके बाद पुलिस ने मृतक बालक के दोस्त को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए बालक के परिजन सुनील दुबे ने बताया कि उनका भतीजा श्रीकांत दुबे अपने दोस्त प्रणय तिवारी के साथ बल्देवबाग जाने की बात कहकर निकला था लेकिन वे लोग जिलहरी घाट में नहाने चले गये थे इसी बीच नहाने के दौरान श्रीकांत का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गयी। श्रीकांत के डूबने की घटना से प्रणय घबरा गया और वह परिजनों सहित पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब फोन पर जानकारी लगी कि बच्चे के कपडे और मोबाईल जिलहरी घाट में है तो प्रणय ने सच्चाई बता दी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments