Homeजबलपुरजबलपुर के मझौली क्षेत्र में मिनी ट्रक पलटने से 10 लोग हुए...

जबलपुर के मझौली क्षेत्र में मिनी ट्रक पलटने से 10 लोग हुए घायल, 2 की हालत नाजुक

जबलपुर के मझौली क्षेत्र में आज दोपहर तेज रफ्तार मिनी ट्रक का अनियंत्रित होकर पलट गया जिसे से ट्रक के की चपट  में आने से करीब 10 लोग घायल हो गए है जिन्हे ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

ये था घटना क्रम का पूरा मामला  

मिली जानकारी के मुताबिक दमोह जिला के कुआ पटना गाँव से एक मिनी ट्रक भूसा भरने के लिए बहोरीबंद की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने मिनी ट्रक को हाथ देकर रोक और उसमें पीछे बैठ गए। इसके बाद तेज रफ्तार मिनी ट्रक जैसे ही पटी इमलिया गाँव की मोड में पहुचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते पीछे बैठे कई लोग ट्रक पलटने से उसके नीचे दब गए इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को निकला गया इसके बाद सभी घायलों को डायल 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

10 people injured after mini truck overturned in Majhauli area of Jabalpur
10 people injured after mini truck overturned in Majhauli area of Jabalpur

बताया जा रहा है कि इस हादसे की चपटे में एक 2 साल की एक मासूम बच्ची भी आई हुई है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। । फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments