Homeमध्यप्रदेशरात 2 बजे अवैध रेत का परिवहन करते ट्रक को तहसीलदार ने...

रात 2 बजे अवैध रेत का परिवहन करते ट्रक को तहसीलदार ने पकड़ा

घुवारा। रात करीबन 2 बजे प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने एक रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक को सागर टीकमगढ़ रोड़ सिंचाई कॉलोनी के पास से जप्त किया है। सोरखी से धसान नदी से नवीन सोरखी घाट से ट्रक क्रमांक यूपी 77 एएन 5466 अवैध रेत भर कर सागर की ओर जा रहा था। उसी समय प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुशवाह अपने राजस्व अमले के साथ क्षेत्र में भृमण हेतु निकले हुए थे। सामने से यह ट्रक निकला तो ट्रक ओवरलोड रेत दिखाई दी। उसी समय तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने ट्रक का पीछा किया और सिंचाई कॉलोनी के पास ट्रक को रोका और ट्रक चालक रामकिशोर पिता भुना चढ़ार से रेत सम्बधी कागजात मांगे तो चालक रेत के बैद्य कागजात नहीं दे पाया। उसी समय चालक रामकिशोर बताया है कि यह ट्रक राहुल यादव का है, जो सोरखी धसान नदी से भर कर सागर की ओर जा रहा है। जब यह ट्रक मुकेश सिंह पिता सिद्ध गोपाल सिंह सुल्तानपुर कानपुर देहात उत्तरप्रदेश का है।
ट्रक में चालक रामकिशोर चढ़ार के साथ क्लीनर चन्द्रभान पिता लखन चढ़ार मौजूद था। तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने इस अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को मौके से अपने कब्जे में लेते हुए कार्यवाही कर घुवारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है और आप के बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए माइनिंग के कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। इस कार्यवाही में प्रभारी तहसीलदार घुवारा कमलेश कुशवाह के साथ सदर पटवारी घुवारा नितिन पटेल के साथ नगर परिषद का अमला मौजूद रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments