40 मीटर की दूरी पर स्कूल, सघन बस्ती और शराब दुकान के पास है अपार्टमेंट
जबलपुर। मध्यप्रदेश में नए शराब के ठेके होने के साथ ही शराब दुकानों का विरोध शुरू हो गया है। जबलपुर के कटंगा में महिलाओं ने सघन बस्ती में शराब दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए ताला जड़ दिया। उन्होंने आबकारी विभाग को चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाएं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं जो शराब दुकान के विरोध में चार-पांच दिनों से धरना पर बैठी थीं। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के समर्थन में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राममूर्ति मिश्रा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय भी पहुंचे। उन्होंने महिलाओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने नियम तय किए हैं कि कहां शराब दुकानें खोलना है। इसके बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी मनमानी से कहीं भी शराब दुकान खोल रहे हैं।
सरकारी हमारी, फिर भी अधिकारी कर रहे मनमानी
भाजपा नेताओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार का विरोध करना नहीं है, बल्कि अधिकारियों के गलत कामों का विरोध करना है। यहां सरकार के नियमों को धता बताते हुए यहां शराब दुकान खोली गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि शराब दुकान से चंद कदम की दूरी पर स्कूल है। यहां सघन बस्ती भी है और शराब दुकान के पास ही अपार्टमेंट है। ऐसे में शराब दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। कटंगा में खोली जा रही शराब दुकान कहीं और स्थानांतरित की जाना चाहिए।
भाजपा का जनहित में आंदोलन
महिलाओं का शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग और गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। अधिकारी उन्हें मनाते रही पर महिलाएं नहीं मानीं और आबकारी विभाग के सामने ही दुकान में ताला जड़ दिया। उनका कहना है कि शराब दुकान को लेकर वे धरना दे रही थीं, लेकिन जब प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर भाजपा नेत्रियों ने ताला जड़ दिया। भाजपा के जनहित के मुद्दे पर किए गए इस आंदोलन को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। अब देखना होगा कि सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं।