Homeमध्यप्रदेशशिवराज ने दिखाया सख्त रूख, उधर कमलनाथ भी सेनापति नियुक्त

शिवराज ने दिखाया सख्त रूख, उधर कमलनाथ भी सेनापति नियुक्त

भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव आते जा रहा है, राजनीति सरगर्मियां भी बढ़ते जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर भी धीरे-धीरे सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने एक सभा में कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी और बस चलेगा, मैं बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि आज मैं सबसे एक वादा और करता हूं कि आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। मैं गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा। आज आप सब को मेरे साथ यह संकल्प लेना है कि हम रिश्वत नहीं देंगे। अब तो मध्य प्रदेश में गुंडे, बदमाश, दुष्कर्मियों पर बुलडोजर चल रहा है। मैं इन सबको जमींदोज कर दूंगा.. दफन कर दूंगा। दुष्टों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा तोडूंगा कि जीने लायक नहीं बचोगे। जाहिर है शिवराज बुलडोजर मामा की छवि के सहारे चुनाव मैदान में उतरना चाहेंगे।
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 4 घंटे के मंथन के बाद यह निर्णय ले लिया है कि अगला चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पूर्व जीतू पटवारी और तरूण भनोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ के नेतृृत्व में ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और सभी नेता पूरी एकजुटता से चुनाव में जुटेंगे। हर 15 दिन में बैठक होगी, जिसमें चर्चा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने या नए नेता प्रतिपक्ष के सवालों को जीतू पटवारी ने टाल दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का नेतृत्व रहेगा। ऐसे में पदों की कोई बात ही नहीं है। बैठक में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया सहित अरूण यादव भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments