भक्तों ने पूजा और पुष्पवर्षा की, शोभायात्रा ने 20 से 30 किलोमीटर दूरी तय की
उमरिया। जिले विराट नगरी मां ज्वाला धाम उचेहरा से आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा श्री राम लल्ला जी की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा में श्री राम लल्ला की मूर्ति 7 फुट की प्रतिमा बैठाकर झांकी सजाकर निकली गई। जगह-जगह श्री राम लला जी की भक्तों ने पूजा की और फूलों से वर्षा किया गया यह शोभायात्रा लगभग 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रैली निकाली गया।
इस रैली को संचालित करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और सभी हिंदुत्व संगठन के लोग के द्वारा इस रैली में सम्मिलित होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए और जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गूंज उठा। यह रैली उचेहरा धाम मंदिर से निकली थी और बिरसिंहपुर पाली मां बिरासिनी के पावन धारा पर पहुंची उसके उपरांत वहां से नौरोजाबाद नगरी क्षेत्र होते हुए श्री राम लला जी के मंदिर में रैली पहुंची जहां पर जोरदार फूल वर्षा से रैली का स्वागत किया गया और इस रैली का समापन उचेहरा धाम मंदिर में किया गया है।