Homeजबलपुरमहू में आदिवासी महिला की हत्या के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोमबत्ती...

महू में आदिवासी महिला की हत्या के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

जबलपुर। महू की घटना के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश के महू में आदिवासी बहन के साथ बलात्कार हुआ और हत्या कर दी गई। विरोध कर रहे उसके माता-पिता पर धारा 307 की कार्यवाही हुई और पुलिसिया की गोलीबारी में एक आदिवासी भाई भेरूलाल की जान चली गई। इस हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस ने टाउन हॉल में कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

मध्यप्रदेश पहले से ही पूरे देश में आदिवासी समुदाय पर अत्याचारों के मामले में आगे

प्रदेश सचिव रिज़वान अली कोटी ने कहा कि भाजपा अपने आपको आदिवासी हितैषी तो बताती है पर उनके हित में उसके कोई कार्य नहीं करती। मध्यप्रदेश पहले से ही पूरे देश में आदिवासी समुदाय पर अत्याचारों के मामले में आगे था। फिर महू में महिला पर अत्याचार और उसके माता पिता पर 307 का मुकदमा तथा इन सब ज़्यादती का विरोध करने पर आदिवासियों पर गोलीबारी जिसमे एक निर्दोष भेरूलाल की मौत हो गई। यह आदिवासी दमन का उदाहरण है।

भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है

कोटी ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। आदिवासी समुदाय के दमन का मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस विरोध करती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मजहर उस्मानी, बादल पंजवानी, श्रीकांत विस्वकर्मा, कपिल भोजक, डब्बू ठाकुर, अमित सोनकर,आसिफ इकबाल, तौफीक चंकी, आरिफ़ पठान, शाहनवाज अंसारी, देवकी पटेल, एजाज अंसारी, संदीप जैन, अदनान अंसारी, अपूर्व केशरवानी,शफी खान, वाजिद क़ादरी, लतीफ अंसारी, शादाब मस्तान, लखन श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ खान, जफर खान आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments