Homeताजा ख़बरमहिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त CL देंगे : शिवराज

महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त CL देंगे : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है।

सीएम ने कहा कि महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं।

कक्षा 10 के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्‍मुखी होगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी। प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइन्‍स और उन्‍नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति है, दया है, प्रेम है, सृष्टि का आधार है। इनके ही आशीर्वाद से सृष्टि पुष्पित, पल्लवित और समृद्ध होगी। आइये, संकल्प लें कि हर बहन व बेटी के मार्ग में आने वाली बाधाओं को हटाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नारी के कल्याण में ही मानवता का उत्थान निहित है। #WomensDay #InternationalWomensDay #NariShaktiForNewIndia

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments