Homeजबलपुरकैंट में जलसंकट.. BJP पार्षद ने आंगनवाड़ी में कब्जा कर खोल लिया...

कैंट में जलसंकट.. BJP पार्षद ने आंगनवाड़ी में कब्जा कर खोल लिया कार्यालय..!

  • कांग्रेस ने लाला लाजपत राय वार्ड में जनसमस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
  • पूर्व कैंट उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने कहा-समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

जबलपुर। जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या हल नहीं हो रही है। कई वार्डों में जलसंकट को लेकर स्थानीय रहवासी परेशान हैं। पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे व कांग्रेस नेता मोहन उइके के नेतृत्व में लाला लाजपत राय वार्ड में जन समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
आंगनवाड़ी में कब्जा जमाए बैठी हैं बीजेपी पार्षद
पूर्व कैंट उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे एवं मोहन उइके ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद द्वारा आंगनवाड़ी में कब्जा किया गया है। जिस आंगनवाड़ी में बच्चे पढ़ाई करते हैं, वहां पर उन्होंने अपना पार्षद कार्यालय खोल दिया है। इसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी पार्षद कब्जा जमाए बैठी हैं जिस पर कार्रवाई की जाए।
सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं गिनाईं
चिंटू चौकसे ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही वार्ड में पानी की किल्लत मच जाती है लेकिन लाला लाजपत राय वार्ड में अभी से ही पानी की कमी होने लगी है। वार्ड में इतने बड़े तालाब होने के बावजूद भी वहां पर किसी के घर में पानी नहीं आ रहा है। पानी आता भी है तो पानी में गंदगी भरी रहती है जिससे कि बड़ी बीमारियों का डर है।
दिन में उजाला, रात में अंधेरा
उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मोहनिया में बिजली के खंभे में लाइट सवेरे जलती है और रात में बंद हो जाती है। बीजेपी सरकार स्मार्ट सिटी की बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन आज भी वार्ड में वही पुराने खंभे लगे हुए हैं और जगह-जगह तार झूल रहे हैं जिससे कि आम लोगों पर खतरा मंडराता रहता है। क्षेत्रजनों का कहना है कि वार्ड में दूसरी जगह जिस प्रकार स्ट्रीट पोल लगाए जाते हैं, वैसे ही लाला वार्ड के अंतर्गत में भी लगाया जाए।
पिछले कई वर्षों से सड़क ही नहीं बनी
चिंटू चौकसे ने कहा कि वार्ड के अंतर्गत सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। पिछले कई वर्षों से वहां की सड़क ही नहीं बनी है जिससे कि लोगों को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आज सभी कैंट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर मांग की है कि जल्द से जल्द समस्याओं क निराकरण नहीं होता है तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में राजू कनौजिया, जमुना प्रसाद जगत, मणि चतुर्वेदी, संजीव ठाकुर, आशुतोष वस्त, प्रवीण रजक, रतन यादव, रामू कोल, जमुना , सोनू गुप्ता, गोविंद चौधरी, प्रतीक चौकसे, चंदन चौधरी, राहुल रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments