Homeताजा ख़बरCM शिवराज बोले- वचन पत्र नहीं, महाझूठ पत्र बन रहा... कमलनाथ ने...

CM शिवराज बोले- वचन पत्र नहीं, महाझूठ पत्र बन रहा… कमलनाथ ने इस चौपाई से दिया जवाब

  • जनता इस झूठ को जानती है और वह भरोसा नहीं करेगी : शिवराज
  • गोमाता से असत्य बोलने के बाद आपको तीनों लोकों में कहां शरण मिलेगी : कमलनाथ

भोपाल। मप्र की सियासत में उबाल है, कारण एक ही है विधानसभा चुनाव। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रोज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं, तो कमलनाथ भी चौपाइयों-दोहों से उनका जवाब दे रहे हैं। सवाल-जवाबों का दौर चल ही रहा है और मजेदार सवालों के साथ जवाब भी आ रहे हैं।

बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी से आज मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं। कल कांग्रेस की वचन पत्र के लिए बैठक हुई। वचन पत्र नहीं, कांग्रेस का फिर से महाझूठ पत्र बन रहा है। पिछली बार जो कहा, वह किया नहीं। अब फिर एक झूठ पत्र बनाया जा रहा है। जनता इस झूठ को जानती है और वह भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी, हम बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को पोषण आहार अनुदान के रूप में एक हजार रुपये प्रतिमाह देते थे। आपकी सरकार आई तो आपने यह राशि देना बंद कर दिया। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हमारी बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था, जो आपने यह राशि उन्हें देना बंद कर दिया?

कमलनाथ ने ऐसे दिया जवाब

कमलनाथ ने फिर एक चौपाई धरमु न दूसर सत्य समाना, आगम निगम पुरान बखाना.. लिखी है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी फिर भी आप सत्य विमुख हैं। आपने तो गोमाता के नाम पर भी झूठ बोला है। भाजपा के घोषणापत्र में आपने वादा किया था कि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और प्रचार के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन की तर्ज पर 50 गोकुल ग्रामों का विकास अगले पांच सालों में किया जाएगा। जवाब दीजिए कहाँ हैं ये गोकुल ग्राम? गोमाता से असत्य बोलने के बाद आपको तीनों लोकों में कहां शरण मिलेगी शिवराज जी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments