Homeखेलसेंचुरी बनाकर बोले विराट, 40-50 रन बनाकर खुश नहीं था, यही बात...

सेंचुरी बनाकर बोले विराट, 40-50 रन बनाकर खुश नहीं था, यही बात लंबे से खाए जा रही थी

  • अमदाबाद में विराट ने खेली 186 रन की पारी, अब बोले कोई तनाव नहीं, डब्ल्यूटीसी के लिए तैयार

अहमदाबाद। क्रिकेट के हर फारमेट में अपनी आतिशी और संतुलित पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली का बल्ला पिछले दिनों से खामोश था। खासतौर पर टेस्ट में तो वे 3 साल से ज्यादा समय से शतक नहीं जमा पाए थे। ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी ने विराट कोहली को काफी राहत दी है। विराट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं 40-50 रन से खुश होने वाले इंसान नहीं हूं। मैं जानता हूं कि कि 150 रन बनाकर टीम की मदद कर सकते हूं। लेकिन लंबे समय से ऐसा नहीं कर पाना उन्हें खाए जा रहा था। इस पारी के बाद वे काफी संतुष्ट हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाते वक्त उन्हें कोई तनाव नहीं रहेगा।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
विराट ने वीडियो में यह बातें कहीं, जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ भी साथ में दिख रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि वह भी यही चाहते थे कि उनके कोच रहते हुए विराट सेंचुरी बनाएं और ड्रेसिंग रूम में वह इस लम्हे का लुत्फ उठा सकें।
गलतियों से अपने लिए मुश्किलें खड़ी कीं
विराट कोहली रने कहा कि मैंने खुद अपने लिए मुश्किलों को खड़ा होने दिया। ये मेरी अपनी गलतियों के चलते ही हुआ। एक बल्लेबाज के तौर पर थ्री फिगर मार्क (शतक) तक पहुंचना आप पर हावी हो जाता है। ये मेरे साथ भी कुछ हद तक हुआ। टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाना मुझे खाए जा रहा था।
हमेशा टीम के लिए बल्लेबाजी की
विराट ने कहा कि जब भी टीम को जरूरत पड़ी, मैंने अलग हालात में भी परफॉर्म किया है। मुझे ऐसा करने में हमेशा गर्व महसूस हुआ। ये कभी भी किसी रिकॉर्ड या उपलब्धि को लेकर नहीं रहा। विराट ने कहा कि मैं हमेशा ही अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं और शतक इस लक्ष्य के बीच में आने वाला एक पड़ाव है। अच्छा परफॉर्म करना और शतक लगाना आपको बहुत ज्यादा संतुष्टि देता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मैंने अपने डिफेंस पर भरोसा किया। यही मेरा स्ट्रॉन्ग पॉइंट है। मैंने धैर्य रखा। यही वो चीजें है, जिनके साथ मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं। जब मैं अच्छा डिफेंस करता हूं और खराब बॉल मिलती है तो मैं उस पर स्कोर कर सकता हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments