VD शर्मा ने कहा-पार्टी का वोट शेयर 51 % पहुंचाएं, नए अभियान चलाएंगे 

भाजVD शर्मा ने कहा-पार्टी का वोट शेयर 51 % पहुंचाएं, नए अभियान चलाएंगे पा की कोर ग्रुप ने किया मंथन, पार्टी के संभागीय प्रभारियों के प्रभार में किए बदलाव
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि बैठक में बूथ की मजबूती और पार्टी द्वारा लिये जाने वाले नए अभियानों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के संभागीय प्रभारियों के प्रभार में किए गए बदलाव की जानकारी भी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने बूथों के डिजिटाइजेशन के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया था। उस डिजिटाइजेशन के काम को किस तरह से अपडेट किया जाए, बूथ सशक्तीकरण की योजना को कैसे और प्रभावी बनाया जाए और प्रत्येक बूथ पर पार्टी का वोट शेयर कैसे 51 प्रतिशत तक पहुंचाया जाए, इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।
युवा मतदाताओं को जोडऩे की तैयारी करे युवा मोर्चा
वीडी शर्मा ने कहा कि संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा और उसे अपडेट करने के लिए समय-समय पर कोरग्रुप की बैठकें आयोजित की जाती हैं। चुनाव आयोग शीघ्र ही नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान में पार्टी का युवा मोर्चा किस तरह युवा मतदाताओं को जोडऩे के लिए निर्वाचन आयोग के साथ सहयोग करते हुए काम कर सकता है, इस पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी सहित कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं को बूथ स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए और किस तरह इन योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क एवं संवाद स्थापित किया जाए, इस पर विचार किया गया।
इन संभाग प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन
वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन की आवश्यकताओं के अनुसार पार्टी अपनी संरचना में परिवर्तन करती रहती है। संगठनात्मक काम की दृष्टि से ही पार्टी ने संभाग प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन किए हैं। इसके अनुसार प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार जबलपुर संभाग, शरदेन्दू तिवारी शहडोल संभाग और हरिशंकर खटीक चंबल संभाग के प्रभारी होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा उज्जैन संभाग, कांतदेव सिंह भोपाल संभाग के प्रभारी होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, प्रदेश सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, कविता पाटीदार, रणवीर सिंह रावत, शरतेंदू तिवारी, हरिशंकर खटीक उपस्थित थे।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share