कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वह वीडियो तो सबको याद ही होगा जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं, वे या तो सरेंडर कर दें या फिर किसी दूसरे प्रदेश में चले जाएं। यहां बदमाशी करोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। इस बयान के बाद उनकी छवि बुलडोजर बाबा की बनी। कई गुंडे-बदमाश और माफिया एनकाउंटर में ढेर हुए, तो कुछ गले में तख्ती टांगते हुए माफी मांगते नजर आए। योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में 2017 से मार्च 2023 तक 6 साल में 178 गुडों-बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है और अब ये मारे जा चुके हैं।
शूटर विजय चौधरी और अरबाज का एनकाउंटर
उप्र में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से सरकार एग्रेसिव हो गई। पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने प्रयागराज के लालपुर गांव को छावनी बना दिया। और सर्च ऑपरेशन चलाकर 6 मार्च की सुबह शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली उसी ने ही चलाई थी। इससे पहले इसी एक और आरोपी अरबाज को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। 2023 के शुरुआती 2 महीनों में ही उत्तर प्रदेश में 9 एनकाउंटर हो चुके हैं। पिछले सालों में हुए एनकाउंटर्स में बदमाशों की गोली लगने से करीब 1400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इन मुठभेड़ों में 23 हजार से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस को खुली छूट
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रदेश की पुलिस को खुली छूट दी है। 25 मार्च 2022 से लेकर एक जुलाई 2022 तक कुल 525 एनकाउंटर हो चुके हैं।
जनता को पसंद आया योगी का रौद्र रूप
देश में सबसे ज्यादा क्राइम उत्तर प्रदेश में ही होते थे। आरोप हैं कि सत्ताधारी दल इन्हें संरक्षण देने का काम करते रहे हैं। माफिया और गैंगस्टर अतीक अहमद का राज उप्र में चलता था। लेकिन अब वह भी जेल में है और उसके परिवार वाले उसकी जान की दुहाई मांग रहे हैं। ऐसे कई गैंगस्टर हैं, जो इन दिनों या तो अंडरग्राउंड हैं या फिर उप्र छोड़ चुके हैं। योगी बाबा का यह रूप जनता को भी पसंद आया है। यही वजह है कि दूसरी बार जनता ने उन्हें मौका दिया। पिछले चुनाव में बुलडोजर बाबा के रूप में चर्चित योगी आदित्यनाथ को चुनाव में सफलता मिली। योगी की इस सफलता का अनुसरण मप्र में भी हुआ और बुलडोजर मामा के रूप में सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि बनाने का प्रयास किया गया।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
UP : बुलडोजर बाबा की सरकार ने 6 साल में मार गिराए 178 गुंडे-बदमाश
RELATED ARTICLES