Homeताजा ख़बरMP : फिर शुरू होगा बारिश-ओलावृष्टि का दौर.. चिंता में किसान..! देखें...

MP : फिर शुरू होगा बारिश-ओलावृष्टि का दौर.. चिंता में किसान..! देखें VIDEO

  • 14 मार्च को नया सिस्टम एक्टिव होगा, 15 मार्च से गरज-चमक के साथ बारिश होगी
  • तीन-चार दिन तक तेज हवा, आंधी और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई

भोपाल। इस बार मौसम कुछ बदला हुआ सा है। मार्च आधा बीत जाने के बाद भी ठंड का असर बना हुआ है। इसके साथ ही बारिश से भी मौसम में ठंडक बनी हुई है। मध्य प्रदेश में असमय बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो 14 मार्च को नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 15 मार्च से गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होगा। जो तीन-चार दिन तक चलेगा। इसके साथ ही तेज हवा, आंधी और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई जा रही है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से आने वाली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 15 मार्च से पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश होगी।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने और तेज आंधी चलने की भी संभावना है। इससे बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आदि जिलों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में भी इसका असर रहेगा। 18 मार्च तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments