Homeताजा ख़बरनए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता अटल जी की प्रतिमा...

नए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

  • शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया
  • 350 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे बन रहा, शाहगंज से नसरुल्लागंज होते हुए जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन और कन्यापूजन किया और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। उन्होंने माताओं-बहनों और जनता जनार्दन का अभिनंदन किया और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से शाहगंज का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नागरिकों का शॉल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री, नए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का सिंगल क्लिक के माध्यम से अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
शाहगंज सचमुच में हमारा गौरव है
शिवराज ने कहा कि शाहगंज सचमुच में हमारा गौरव है। स्वच्छता में छोटे नगरों की श्रेणी में शाहगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हमारा गौरव बढ़ाया है। नागरिकों का सहयोग शाहगंज को अलग स्थान देता है। बहनें इज्जत व स्वाभिमान से जीवन जी सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हमने बनाई है। यह महिला सशक्तीकरण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। हर गरीब बेटी की शादी धूमधाम से हो इसके लिए हमने योजना बनाई है। बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा न रहे, इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की फीस माता-पिता नहीं, शिवराज मामा भरवाएगा। भांजे-भांजियों की पढ़ाई मेरी जिम्मेदारी है। शासकीय सेवाओं में भर्ती के लिए शाहगंज में मामा कोचिंग क्लास भी चल रही है। सरकारी स्कूल की शिक्षा का स्तर तेजी से ऊपर उठे, इसके लिए लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, प्ले ग्राउंड सहित अन्य सुविधाओं से युक्त सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं।
गाँवों को जोड़कर लगभग 55 करोड़ की लागत की नई योजना बनाई जाएगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँव-गाँव सड़कों से जुड़ रहे हैं। 350 करोड़ रूपए की लागत से नेशनल हाईवे बन रहा है जो शाहगंज से गुजरकर बकतरा, बाड़ी, बुधनी, सलकनपुर, रेहटी, नसरुल्लागंज होते हुए जाएगा। शाहगंज के आसपास के गाँवों को जोड़कर लगभग 55 करोड़ रूपए की लागत की नई योजना बनाई जाएगी जिससे 3 हजार 400 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। हमारा प्रयास है कि कोई खेत सूखा न रहे। जिन गरीबों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
गुंडों से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाकर गरीबों के मकान बनाएंगे
शिवराज ने कहा कि जब नीति और नियति के साथ फैसले लिए जाते हैं तो तस्वीर बदलती है। हमने मध्यप्रदेश में गुंडों से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाकर वहां गरीबों के मकान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य जनता की जिंदगी में खुशहाली लाना है। जनता के कल्याण के लिए पैसों की कोई कमी हमारे पास नहीं है। लोगों का जीवन स्तर अच्छा हो, चेहरे पर मुस्कुराहट हो, बच्चे पढ़ें-लिखें, गरीब-किसान की जिंदगी बदले तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments