जबलपुर में बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) स्वामी नारायण मंदिर पहुचे जहां पर उन्होंने आध्यत्म गुरु नारायण स्वामी की जन्म स्थली पर पूजन अर्चन किये। इसके बाद अंतराष्ट्रीय योग दिवस सहित विधानसभा चुनाव और सतपुड़ा भवन में लगी आग पर बयान दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को अंतराष्ट्रीय दिवस बना दिया है तो वही मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत वाले दावें पर प्रहलाद सिंह पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो कुछ भी बोलती है।
इस समय कांग्रेस की हालात उल्टे तिरंगे जैसी है इधर भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा की शिवराज सिंह चौहान ने जांच कमेटी बना दी है हमे उस जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें :-
- साइं इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल सोनू खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का बड़ा खुलासा, किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर दबाब बनाने की कोशिश की
- CoWIN app data leak: कोविड वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति को पर्सनल जानकारी लीक होने को लेकर बड़ा दावा