Homeजबलपुरनेशनल हरित क्रांति मिशन के अंतर्गत मदनमहल में बनेंगे दो पार्क, पढ़ें...

नेशनल हरित क्रांति मिशन के अंतर्गत मदनमहल में बनेंगे दो पार्क, पढ़ें कितनी है लागत

अभिलाष पांडेय ने कहा-मदन महल वार्ड को मिली बड़ी सौगात, पं. राममूर्ति मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी रहे मौजूद
जबलपुर। केंद्र सरकार के नेशनल हरित क्रांति मिशन के अंतर्गत मदनमहल में दो उद्यानों का निर्माण किया जा रहा है। इसका भूमिपूजन भी हो गया है। दोनों उद्यानों की लागत 49 लाख एवं 50.85 है। मध्यप्रदेश में जारी विकास यात्रा के दौरान जबलपुर के पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मदनमहल वार्ड में रतन नगर एवं मानव लोग सोसाइटी में दो उद्यानों का भूमि पूजन भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिलाष पांडे ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं. राममूर्ति मिश्रा, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर निगम ज़ोन क्र 2 के संभागीय अधिकारी, पूर्व पार्षद लोचन साहू, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर पाठक, भूपेंद्र सिंह, सुशील चौबे ,तनु श्रीवास्तव, यशवर्धन दत्त, निर्मला नायक, राहुल खत्री, आदि उपस्थित रहे।
सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता
भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि सम्रग विकास और समुचित समाधान के लिये कृतसंकल्पित हमारी सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु बनाई गई योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना हमारी प्राथमिकता है। पश्चिम विधानसभा के मदनमहल वार्ड में, पूर्व विधानसभा केश्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में, उत्तर विधानसभा के मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद वार्ड में व केंट विधानसभा के कैंटोमेंट के वार्ड 06 एवँ 02 में विकास यात्रा निकाली गई जिसमें विकास कार्यो का भूमिपूजन, हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण एवँ संवाद किया गया। विधानसभा की विकास यात्राओं में विधायक अशोक रोहाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, अभिलाष पांडे, शरद अग्रवाल, अरविंद पाठक, राजकुमार मेहता, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, लोचन साहू, सुरेश पांडे, जरताज अहमद, पंकज मिश्रा, शिवशंकर पाठक, दिलीप पटेल, आशीष राव, योगेश लोखंडे आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments