Homeटेक्नोलॉजीtwitter बना x, logo में भी परिवर्तन

twitter बना x, logo में भी परिवर्तन

आज ट्विटर में मालिक ने ट्विटर में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर के लोगों में बदलाव किया है बीते दिनों एलन मास्क ट्विटर के logo को बदलने का संकेत दिया है मास्क ने कहा था कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

आखिर क्यों बदल गया ट्विटर का logo 

एलन मस्क ने पिछले साल करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से ही वे लगातार ट्विटर से रेवेन्यू जेनरेट करने में जूझ रहे हैं। रेवेन्यू के लिए ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड किया यानी अब सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा जो पैसे देगा। इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री अकाउंट से ट्वीट करने और ट्वीट देखने पर भी लिमिट लगा दी है।
साथ ही डायरेक्ट मैसेज को भी पेड करने जा रहे हैं। एलन मस्क ने कटौती के लिए मालिक बनते की ही कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला था जिसमें भारतीय मूल के ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे। इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर का नया लोगो भी जारी कर दिया। 

बता डए एलन मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी एक्स का लोगो लगाया है। इस से पहले एलन मस्क की फोटो थी। एलन मस्क ट्विटर को सुपर एप भी बना सकते हैं जिसके बाद एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सेवाएं मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments