Homeजबलपुरसोलर पैनल बनाने और एलईडी, ट्यूब लाइट व कंप्यूटर का दिया प्रशिक्षण

सोलर पैनल बनाने और एलईडी, ट्यूब लाइट व कंप्यूटर का दिया प्रशिक्षण

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के व्यवसायिक अध्ययन व कौशल विकास संस्थान के तत्वावधान में 3 दिवसीय कार्यशाला
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के व्यवसायिक अध्ययन व कौशल विकास संस्थान के तत्वावधान में विज्ञान भवन में मिशन ऑफ री-साइकिल ऑफ वेस्ट मेटेरियल ऐंड देयर यूज विषय पर 3 दिवसीय कार्यशाला हुई। एलईडी, ट्यूब लाइट, सोलर पैनल व कंप्यूटर हार्डवेयर पर विशेषज्ञों ने विशेष जानकारी व प्रशिक्षण दिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ने हिट वॉइस न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क है व छात्र-छात्राओं की रुचि व उनके बेसिक व्यक्तित्व के आधार पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य नई जनरेशन को और अधिक सशक्त करना व आत्मनिर्भर करना है जिससे कि भविष्य में वह स्व-रोजगार भी प्रारंभ कर सकते हैं। प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्र छात्राओं में उत्साह दिख रहा था।

सीसीटीवी रिपेरिंग, लैपटॉप रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी गई

उन्होंने बताया कि रादुविवि द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कर सोलर पैनल रिपेरियरिंग, सीसीटीवी रिपेरिंग, लैपटॉप रिपेयरिंग, एलईडी बल्ब सुधारने की ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए गांधी च्लोबल फाउंडेशन दिल्ली का सहयोग मिला है। छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। रिपेयरिंग अगर बच्चे सीख लेते हैं, तो रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। रिसाइकल विषय पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जो उनके काम आएगा।

वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर कई तरह के प्रशिक्षण दिए

प्रशिक्षण देने आए कोलकाता के ट्रेनर सम्राट बोस ने बताया कि कंप्यूटर के प्रशिक्षण भी दिए गए हैं। इसके साथ ही सोलर पैनल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर भी कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments