टीआई एएसआई को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा, एसपी ने किया निलंबित
रीवा में लोकायुक्त पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बघेल को 10,000 रुपए रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वहीं 3000 रुपए रिश्वत की रकम लेते थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक देशराज सिंह को भी ट्रैप किया गया है। जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने दोनों को निलंबन का नोटिस थमाया है। बताया जा रहा है कि आम्र्स एक्ट के तहत मामला दबाने को लेकर थाना प्रभारी सहित एएसआई ने कुल तेरह हजार रुपए रिश्वत की रकम की मांग की थी जिसे लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को ट्रैप किया है।