Homeमध्यप्रदेशग्राम पंचायत परासिया के ग्रामीण ने सचिव को हटाने की मांग को...

ग्राम पंचायत परासिया के ग्रामीण ने सचिव को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जबलपुर जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत परासिया के आदिवासी ग्रामीण अपने सचिव को हटाने की मांग कर रहे है जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण अपनी महिला सरपंच के साथ जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय पहुचे और सचिव को हटाने का एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौपा है। 

दरअसल ग्राम पंचायत परासिया में 7 सालों से पदस्थ सचिव संतोष तिवारी का ट्रांसफर दूसरी ग्राम पंचायत में हो गया था लेकिन एक बार फिर संतोष तिवारी ने अपना ट्रांसफर वापस परासिया ग्राम पंचायत में करवा लिया है जिससे कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए और संतोष तिवारी के खिलाफ सभी ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों ने साफ तौर पर सचिव संतोष तिवारी के ऊपर गाली गलौच करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की  है

ग्रामीणों का कहना है कि 84 गांव के किसी भी सचिव को गांव में भेज दिया जाए लेकिन संतोष तिवारी को तत्काल ग्राम पंचायत से हटाया जाए क्योंकि सचिव संतोष तिवारी आदिवासी महिलाओं सहित गांव के हर ग्रामीण के साथ जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करते है जिससे कि गांव का हर ग्रामीण काफी आक्रोशित है इसके साथ ही गांव की सरपंच सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सचिव संतोष तिवारी को गांव से नही हटाया गया तो आने वाले समय मे ग्रामीण गांव में ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगें। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments