कार से आया चोर.. हनुमान जी को प्रणाम किया और पार कर दी दानपेटी
जबलपुर। क्या आपने ऐसा चोर देखा है, जो कार से चोरी करना आता हो। यही नहीं वह चोरी करने के पहले भगवान को प्रणाम करता है और फिर मंदिर की दानपेटी उठाकर रफूचक्कर हो जाता है। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जी हां, ये मामला है जबलपुर के थाना बरेला अंतर्गत आने वाली गौर चौकी सालीवाड़ा हनुमान मंदिर का। यहां 24 अक्टूबर की देर रात चोर मंदिर में रखी दान पेटी पार कर रफूचक्कर हो गया। इस चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है।
सालीवाड़ा निवासी अजय दुबे ने बताया कि शनिवार की देर रात तकरीबन 2 बज़े के आसपास हनुमान मंदिर में रखी दानपेटी चोरों ने पार कर दी । इसकी जानकारी उन्हें दूसरे दिन तब लगी जब वे सुबह मंदिर में पूजा करने गए थे । वही मंदिर में हुई चोरी की पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी ।
कार से आया था चोर
सालीवाड़ा हनुमान मंदिर में हुई चोरी का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आ है, उसमें चोर एक सफेद रंग की कार से आता दिखाई दे रहा है। अज्ञात चोर ने अपने मुंह को कपड़े से ढांक कर रखा हुआ है। साथ ही उसके दाहिने हाथों की उंगलियों में दो अंगूठी और बाएं हाथ मे एक घड़ी भी साफ-साफ दिखाई दे रही है।