Homeमध्यप्रदेशभारत माता की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र,10 लाख रुपये की लागत...

भारत माता की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र,10 लाख रुपये की लागत से बनकर हुई तैयार।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला के मुख्यालय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत तस्वीरे नज़र आती रहती है । जहां पिछले वर्ष 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा नगर जिले वासियों के आकर्षण का केंद्र बना, वहीं इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजगढ़ जिला के मुख्यालय से भारत माता की प्रतिमा सुर्खियां बटोरी रही है।

यह प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जा रहे एवं सेल्फी लेते नजर आये। बता दे खिलचीपुर नाके पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनाई गई भारत माता की प्रतिमा का अनावरण नवीन परिषद के द्वारा कराया गया है, जिसकी अध्यक्षता की बागडोर विनोद साहू संभाल रहे हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि राजगढ़ जिला मुख्यालय होने के बाद भी घूमने फिरने की जगह से महरूम था। ऐसे में पिछले वर्ष लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे के पास ही भारत माता की प्रतिमा लगाने का निर्णय किया गया और परिषद की स्वीकृति के बाद इस वर्ष 15 अगस्त को उसका लोकार्पण भी कर दिया गया। उसमें अंदर प्रवेश करने के लिए स्थान भी दिया गया है, ताकि लोग अपने परिवार के साथ यहां आए और भारत माता की प्रतिमा के साथ सेल्फी लें, ताकि उनके अंदर भी राष्ट्रप्रेम की भावना हमेशा जाग्रत हो।

उन्होंने बताया कि राजगढ़ शहर में तीन से चार पॉइंट और भी ऐसे हैं, जिन्हें जल्द ही डेवलप कर वहां भी महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करवाई जाएगी, जिसमें से एक प्रतिमा राजगढ़ दरबार की रहेगी और एक से दो माह के अंतराल में एक साथ ही नगर की तमाम सड़कों का कार्य प्रारम्भ करवा दिया जाएगा, जो कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता में चार चांद लगाएगा।

ये भी पढ़ें : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments