Homeजबलपुरजो जहर पी जाए उसका नाम है शिव : सीएम शिवराज

जो जहर पी जाए उसका नाम है शिव : सीएम शिवराज

  • जबलपुर में बोले मुख्यमंत्री, दो बहू वाली सास को सालभर में 24 हजार पेंशन देने की योजना

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा से लौटकर शहर में रुके और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे भोले बाबा ने अपनी बहनों, भांजे और भाजियों के लिए बनाया है। जो जहर पी जाए उसका नाम शिव है। हमने बेटी को बोझ समझने की सोच को खत्म करने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। अब हमने बहनों के लिए भी लाड़ली बहना योजना शुरू की है। निम्न और और मध्यम वर्गीय बहनों को 1 हजार रूपए दिए जाएंगे। दो बहू वाली सास को सालभर में 24 हजार पेंशन देने की योजना भी बनाई है।
रांझी में श्रीमद शिव महापुराण कथा में गाया भजन
दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा यहां बड़ा पत्थर रांझी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित श्रीमद शिव महापुराण में विधायक अशोक रोहाणी के आमंत्रण पर शामिल हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने मिला। उन्होंने कथा सुनने आये भक्तों के अनुरोध पर अपना प्रिय भजन “श्री रामभजन सुखदायी, भजो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का “ गाकर सुनाया। मुख्यमंत्री द्वारा पूरी लय में गाये गये इस भजन के दौरान कथा पंडाल में बैठे भक्तजनों ने भी तालियां बजाकर साथ दिया। भक्तजन भजन के दौरान झूमकर नाचे भी। मुख्यमंत्री ने इस भजन को अपना सबसे प्रिय भजन बताया । उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तब यह भजन उन्हें उनकी दादी सुनाया करती थी।
गला खराब है, इसलिये संगत देकर उनके सुर को वे सुरीला बनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने प्रिय भजन गाने का अनुरोध विधायक अशोक रोहाणी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तजन आज उनके मुख से इस भजन को सुनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने भजन शुरू करने के पहले तबला और हारमोनियम वादकों से अनुरोध किया कि भाषण देते-देते उनका गला खराब हो इसलिये संगत देकर उनके सुर को वे सुरीला बनाएं। शिवराज ने भजन शुरू किया और पूरा गाया। भजन के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुं विज, विजय रोहाणी, सुंदर अग्रवाल, सोनू बचवानी, सचिन जैन सहारा आदि मंच पर मौजूद थे।
कथा वाचक आचार्य स्वामी अशोकानन्द जी का आशीर्वाद लिया

जो जहर पी जाए उसका नाम है शिव : सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने इसके पहले कथा मंच पर कथा वाचक आचार्य स्वामी अशोकानन्द जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का विधायक अशोक रोहाणी ने साफा पहनाकर स्वागत किया । मुख्यमंत्री रीवा से वापस लौटते समय श्रीमद शिव महापुराण कथा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। श्रीमद शिव महापुराण कथा 18 फरवरी तक बड़ा पत्थर रांझी स्थित सरस्वती शिव मंदिर परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व श्री ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments