मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों इन अपने नए अंदाज के लिए सुर्खियों में है बात ये है कि 12 मई के दिन ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में शराब की दुकान खुलने से नाराज महिलाओ ने मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के सामने धरना देने पहुची हुई थी। उस व्यक्त मंत्री अपने घर में नहीं थे लेकिन जैसी ही घर पहुचे और देखे की इतनी भीषण गर्मी में महिलाये धरना देने के लिए उनके घर तक आई है तो मंत्री ने तुरंत ही शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन देकर महिलाओ को अपनी गाड़ियों में बैठ कर घर के लिए रवाना किया।
गौरतलब है कि ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में रहने वाले लोग इन दिनों इलाके में नई शराब की दुकान खुलने से काफी परेशान है इलाके के लोग बीते 1 महीने से क्षेत्र में खुली शराब की दुकान से का विरोध कर रहें है।
लोग आए दिन स्थानीय प्रशासन से बात कर रहे लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसी से परेशान महिलाओ ने 12 मई की दोपहर को मध्यप्रदेश सशासन में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के दर के सामने धरना देने गई हुई थी। जहा महिलाओ ने शराब दुकान को खुलने को लेकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की हुई थी इसके बाद मंत्री ने महिलाओ की समस्या को सुना और आश्वासन की दुकान को जल्दी ही शिफ्ट कर दिया जाएगा इसके बाद सभी महिलाओ को अपनी कार से घर के लिए रवाना किया।
ये भी पढ़ें :-
- Karnataka Assembly election Results : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों से खुश कमलनाथ ने कहा भाजपा हमेशा की तरह सौदेबाजी की राजनीति करने का प्रयास करेगी
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के जवानपुरा में ₹2374 करोड़ लागत से सूक्ष्म-वृहद सिंचाई परियोजना; का भूमिपूजन किया
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव शुरुआती रुझानों के बाद सज्जन वर्मा ने कहा कर्नाटक में भी खुल गई मोहब्बत की दुकान, जल्दी ही;मप्र; की तैयारी