Homeजबलपुरसिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई...

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं

ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में करीब दौ सौ युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही
जबलपुर। UPSC एवं MP PSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने युवाओं के लिये संचालित की जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एक बार फिर शिक्षक की भूमिका में नजर आये। कलेक्टर ने युवाओं को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, संविधान की विशेषतायें, नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य तथा राजव्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं के प्रश्नों के जवाब दिये, उनकी जिज्ञासा का समाधान किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये। एक मार्च से पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगाई जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में करीब दौ सौ युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास को कलेक्टर की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालन्दा के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है।
ITI में प्‍लेसमेंट ड्राइव 27 व 28 मार्च को
शासकीय संभागीय आईटीआई में 27 एवं 28 मार्च को सुबह 10ः30 बजे से आईटीआई प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। 27 मार्च की ड्राइव में कंपनी प्रिज्‍म जॉनसन लिमिटेड सतना मध्‍यप्रदेश में मशीन ऑपरेटर पद पर ट्रेनिंग के दौरान वेतन मान प्रथम वर्ष 15 हजार रूपये एवं द्वितीय वर्ष 16 हजार 500 प्रतिमाह पर चयन किया जायेगा। प्‍लेसमेंट ड्राइव में 18 से 28 वर्ष के पुरुष अभ्‍यार्थी, जिन्‍होने 10वीं एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत से उत्‍तीर्ण की हो वे सम्मिलित हो सकते हैं। 28 मार्च को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होने वाली प्‍लेसमेंट ड्राइव में कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हरियाणा में ट्रेनी पद पर वेतन मान रुपये 29 हजार 200 रूपये प्रतिमाह पर चयन किया जायेगा। प्‍लेसमेंट ड्राइव में 18 से 26 वर्ष के पुरुष अभ्‍यार्थी जिन्‍होने आईटीआई फिटर, वेल्‍डर, पेन्‍टर जनरल, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्‍ट, मशीनिस्‍ट ग्राइंडर, टूल एण्‍ड डाई मेकर, मोटर मैकेनिक व्‍हीकल, ट्रैक्‍टर मैकेनिक, टेक्‍नीशियन ऑटोमोटिव मैन्‍युफैक्‍चरिंग से उत्‍तीर्ण सम्मिलित हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments