Homeताजा ख़बरसफारी कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को रील बनाना पड़ महंगा,...

सफारी कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को रील बनाना पड़ महंगा, घर आया 15500rs का चालान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शादी के दौरान सफारी कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को अपनी रील महंगा पड़ गया। वीडियो का सोशल मीडिया में वायरल होते है हर तरफ से लोगों के कमेन्ट की भरमार लग गई इसके बाद हरकत में आई प्रयागराज पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 15500 रुपये का चालान काट दिया।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित ब्राइडल स्टूडियो में मेकअप कराने के बाद दुल्हन सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए पत्थर गिरजाघर में गई हुई थी इस दौरान दुल्हन ने कार और स्कूटी में रील बनाना शुरू कर दिया

स्कूटी में रील बनाते व्यक्त दुल्हन ने बिना हलमेट लगाए रील्स बनाई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इक्कटा हो गए इसके साथ ही दुल्हन ने सफारी कार के बोनट में बैठ कर भी रील बनाई जो देखते देखते वायरल हो गई इसी कारण पुलिस ने सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनाने के लिए 15,500 रुपये और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा है। बोनट पर बैठकर रील बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है जो अल्लापुर की रहने वाली है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments