Homeताजा ख़बरचोरी करो पद्मश्री पाओ - ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर...

चोरी करो पद्मश्री पाओ – ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार किया

Chanda Kochhar Arrest: ICICI बैंक चंदा की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है
कोचर परिवार पर एक दूसरे को आर्थिक लाभ देने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
आपको बता दे की चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नू रिन्यूएबल से निवेश के बदले वीडियोकॉन ग्रुप को कर्ज दिया था।

2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज मिला था। यह कर्ज बाद में एनपीए (Non-performing loan) बन गया और बाद में इसे फ्रॉड कहा गया। सितंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।

दरहसल चंदा कोचर के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को 2012 में 3,250 करोड़ का लोन दिया था और छह महीने बाद वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली मेसर्स सुप्रीम एनर्जी ने मैसर्स न्यूपावर रिन्यूएबल्स को 64 करोड़ का लोन दिया, जिसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की 50% हिस्सेदारी है.

बता दें कि वीडियोकॉन के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता ने वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत और आईसीआईसीआई की सीईओ व एमडी चंदा कोचर पर एक-दूसरे का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री, रिजर्व बैंक और सेबी को पत्र लिखा। उनका दावा है कि धूत की कंपनी वीडियोकॉन को आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपये का कर्ज मिला और बदले में धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी नूपावर में अपना पैसा लगाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments