Homeजबलपुरजबलपुर के नाम रहा प्रदेश का सबसे पहला विवेकानंद राज्य स्तर युवा...

जबलपुर के नाम रहा प्रदेश का सबसे पहला विवेकानंद राज्य स्तर युवा पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय पुरस्कार से अंकित लखेरा को किया सम्मानित
भोपाल। समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के फल स्वरुप मध्यप्रदेश शासन ने इस साल से विवेकानंद राज्य पर युवा पुरस्कार की घोषणा की है। सबसे पहला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शहीद दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलन तथा अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, स्वाथ्य मंत्री विश्वास सारंग, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राज्य के 10 युवा पुरस्कार विजेताओं का सम्मान किया गया जिसमें जबलपुर जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना ओपन यूनिट (मुक्त इकाई) के स्वयंसेवक अंकित लखेरा को सर्वप्रथम आमंत्रित किया गया। अंकित लखेरा प्रदेश के पहले युवा बने जिन्होंने स्वामी विवेकानंद राज्य स्तर युवा पुरस्कार प्राप्त किया। इनके पश्चात प्रदेश के अन्य 9 युवाओं को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया।
अंकित की इश्क विशिष्ट उपलब्धि पर अंकित के गुरुजन साथी क्षेत्रवासी एवं संपूर्ण जिला जबलपुर के लोग काफी हर्षित और प्रफुल्लित हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दे रहे हैं। अंकित लखेरा राजू लखेरा व श्रीमती कमला लखेरा के सुपुत्र है। अंकित लखेरा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व साथियों को देते हैं। अंकित लखेरा के युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़. कपिल देव मिश्रा, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़. अशोक मराठे, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. आनंद सिंह राणा, कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट डॉक्टर देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकारी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग डॉ शैलेश प्रसाद सहित स्वयंसेवकों में प्रशांत कुमार चापेकर, सुबेन्दू मन्ना, रोशन प्रजापति, सुयश श्रीवास्तव, अमित शिवहरे, निखिल गुप्ता, आंचल मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments