Homeताजा ख़बरदामादजी का 2 घंटे चला ड्रामा, कूदने की धमकी दी.. बाद में...

दामादजी का 2 घंटे चला ड्रामा, कूदने की धमकी दी.. बाद में मान गए

  • घरेलू कलह से परेशान युवक बरोठा की दफाई स्थित पेड़ पर चढ़ा
  • कई बार पेड़ से कूदने की धमकी देता रहा, पुलिस ने समझाया
  • बरोठे में ससुराल में रह रहा, 3 बच्चे भी हैं, शराब पीने का आदी

डबरा। घरेलू कलह से परेशान एक युवक बरोठा की दफाई स्थित पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उसे पेड़ से उतरवा सकी। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
कई बार पेड़ से कूदने की धमकी देता रहा
बरोठा स्थित आदिवासी दफाई में रहने वाला युवक मनोज आदिवासी दफ़ाई के पास लगे बड़ के पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। लोगों ने जब उसे देखा तो काफी समझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना देहात पुलिस को दी। देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मनोज को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कई बार पेड़ से कूदने की धमकी देता दिखा। थाना प्रभारी ने उसे बहुत देर तक समझाया और परेशानी हल करने का आश्वासन दिया तब जाकर वह माना और पेड़ से उतरा।
शादी के बाद से ससुराल में रह रहा, 3 बच्चे भी हैं
युवक आर्थिक घरेलू कलह के चलते परेशान है। वह शराब पीने का भी आदी है और बरोठे में उसकी ससुराल है और 3 बच्चे भी हैं। वह शादी के बाद से ससुराल में ही रह रहा था। उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता है और अपने हिसाब से रखेगा पर पत्नी तैयार नहीं है। यही कारण है कि दोनों का विवाद हुआ और आज उसने यह कदम उठा लिया। यह तो समय रहते हुए ग्रामीणों ने उसे देख लिया, नहीं तो पेड़ से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments