Homeमध्यप्रदेशजबलपुर में पार्षद की 1 टिकट के लिए सिख समाज ने...

जबलपुर में पार्षद की 1 टिकट के लिए सिख समाज ने ठोका दावा , कांग्रेस अध्यक्ष की सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव

जबलपुर।जबलपुर जिले की पश्चिम विधानसभा के नरसिंह वार्ड से सिख समाज ने कांग्रेस की ओर से टिकट की मांग की है उन्होंने बकायदा अपनी मांग का पत्र भी कांग्रेस के नेताओं को सौंपा है, दरअसल पश्चिम विधानसभा में सिख समाज की संख्या करीब 20,000 है लिहाजा सिख समाज एक पार्षद की टिकट की मांग कांग्रेस की ओर से कर रहा है , लेकिन दिलचस्प यह है कि जिस वार्ड से सिख समाज टिकट मांग रहा है वह वार्ड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लिहाजा इस वार्ड में अन्य नेताओं की भी नजर है बताया जाता है कि इस वार्ड में पहले बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव चुनाव लड़ते थे उसके बाद उनकी भाभी यहां से चुनाव लड़ चुकी है इसके बाद यहां पर मौजूदा कांग्रेस के अध्यक्ष और वर्तमान में महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू चुनाव लड़ते आए हैं इसी वार्ड से उनकी पत्नी भी चुनाव जीत चुकी हैं लिहाजा यह परंपरागत कांग्रेस की सीट बताई जा रही है जिससे कई नेता यहां पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करके निश्चित तौर पर पार्षद बनना चाहते हैं लेकिन इस बीच सिख समाज की मांग ने खलबली मचा दी है, राजेंद्र पाल सिंह जिन्हें लोग प्रिंस सलूजा के नाम से जानते हैं वह वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के सचिव भी हैं वे अपनी पत्नी के लिए इस वार्ड से सीट चाहते हैं प्रिंस सलूजा की पत्नी सतविंदर कौर ने कांग्रेस नेताओं को पत्र लिखा है और टिकट की मांग की है पत्र में उन्होंने बताया है कि 35 वर्षों से जबलपुर के निवासी है मेरे पति ग्रामीण कांग्रेस के सचिव हैं हमारा व्यवसाय 27 वर्षों से मदन महल चौक पर है हम प्रेम नगर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य हैं लिहाजा हम दावेदारी इस वार्ड से प्रस्तुत कर रहे हैं हमें टिकट दिया जाए।

कमलनाथ की पांच तख्तों की यात्रा में प्रिंस का योगदान

साल 2019 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने श्री गुरु नानक जी के 550 में प्रकाश पर्व पर पांच तख्तों की यात्रा की थी इसमें प्रिंस सलूजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लिहाजा इस नाते भी साथ ही क्षेत्र में पकड़ के नाते टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की गई है हालांकि कांग्रेस में सिख समाज की ओर से नरेंद्र सलूजा कमलनाथ के मीडिया समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है इस लिहाज से यह मांग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments