Homeदेशएनसीपी में शक्ति प्रदर्शन: 'काका' शरद पर 'भतीजा' अजित पड़ा भारी

एनसीपी में शक्ति प्रदर्शन: ‘काका’ शरद पर ‘भतीजा’ अजित पड़ा भारी

  • दोनों गुटों ने बुलाई थी मीटिंग, अजित गुट में 35 और शरद गुट में पहुंचे 10 विधायक
  • अब पार्टी तथा चुनाव चिन्ह पर अजित पवार का दावा होगा मजबूत

मुंबई। महाराष्ट्र के बड़े राजनीतिक दल एनसीपी में बुधवार को औपचारिक रूप से यह तय हो गया है यह पार्टी अजित पवार यानी शरद पवार के भतीजे के पास जाना निश्चित है। एनसीपी के पास कुल 53 विधायक हैं जिनमें से एक जेल में है। इस तरह मौजूद 52 विधायकों में से 35 विधायक अजित गुट और 10 विधायक शरद पवार गुट की मीटिंग में शामिल हुए हैं। हालांकि शेष 7 विधायकों में से 5 से 6 विधायक अजित के खेमे में और शामिल हो जाएंगे। इस तरह यह लगभग साफ हो गया है कि एनसीपी पर अजित पवार का कब्जा हो जाएगा।

दोनों गुटों में रही भीड़

हालांकि दोनों ही गुटों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा देखा गया। मगर अजित पवार गुट में लोगों की संख्या दूसरे गुट के मुकाबले कुछ अधिक नजर आई। शरद पवार गुट की मीटिंग की कमान बेटी सुप्रिया सुले ने संभाल रखी थी तो अजित पवार गुट की मीटिंग की कमान छगन भुजबल ने संभाल रखी थी।

अजित खेमे में शरद की कुर्सी खाली छोड़ी गई

मीटिंग के दौरान यह सर्वाधिक चर्चित रहा कि मंच के बैनर पर शरद पवार की न केवल बड़ी फोटो लगाई गई थी बल्कि उनके लिए अजित पवार के बगल से सम्मान स्वरूप एक कुर्सी खाली छोड़ी गई थी। कार्यकर्ताओं को यह ताकीद भी की गई थी कि शरद पवार के खिलाफ किसी भी प्रकार के अशोभनीय शब्दों का प्रयोग न किया जाए। यही वजह रही कि सभी लोग शरद पवार को भगवान अथवा सम्माननीय कहते नजर आए।

एकनाथ शिंदे की नाराज़गी की चर्चाएं

एक ओर जहां डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस अपनी सरकार को मजबूत करने में लगे हुए हैं और एनसीपी के मुखिया शरद पवार जैसे चाणक्य को पटखनी देकर भाजपा की स्थिति महाराष्ट्र में मजबूत करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अजित पवार के आने से नाराज़ दिख रहे हैं। शिंदे को डर है कि कहीं उनका वजन सरकार में कम न हो जाए,इसी को देखते हुए उन्होंने बुधवार को नागपुर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ मुलाकात का अपना तय कार्यक्रम रद्द कर दिया और नागपुर से मुंबई लौट आए हैं। समझा जाता है कि शिंदे ने अपनी पार्टी की बैठक शाम को बुलाई है जिसमें वे तमाम बातों को लेकर विचार-विमर्श करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments