Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ की हैरान करने वाली तस्वीर.. खाट से नदी पार कर बीमार...

छत्तीसगढ़ की हैरान करने वाली तस्वीर.. खाट से नदी पार कर बीमार बुजुर्ग को एंबुलेंस तक पहुंचाया

देखें वीडियो-

  • बस्तर के गांव अब भी विकास से अछूते, सड़कें नहीं होने से वाहन गांव तक नहीं पहुंचते

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भले ही विकास के लाख दावे करे, लेकिन इसकी पोल खुल ही जाती है। ऐसा ही कुछ है नक्सल प्रभावित बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में जहां आज भी सड़कें नहीं बनी हैं। 15 साल भाजपा ने यहां राज किया और 5 साल से कांग्रेस की सरकार है, लेकिन विकास की रोशन कई गांवों तक नहीं पहुंची है। बस्तर में तो ग्रामीणों की राह आसान नही है। यहां कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी वाहन नहीं पहुंचते। पहुंच विहीन गांवों में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल होता है।
15 दिन से बीमार पड़ा था बुजुर्ग
दंतेवाड़ा जिले के सीमा से लगे बीजापुर कटोली गांव में 58 वर्षीय बुडसा एंगे को 15 दिन से शरीर में सूजन, बुखार, खून की कमी और सांस लेने में परेशानी थी। उसके परिवार में कोई नहीं था और वह परेशानियों से जूझ रहा था। ऐसे में बुडसा एंगे के भांजे ने 108 को कॉल कर बुलाया, लेकिन एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। फिर क्या था, वृद्ध के लिए जुगाड़ कर खटिया तैयार की गई और ग्रामीण उसे लेकर नदी पार करते हुए एंबुलेंस तक पहुंचे। इसके बाद मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इन जिलों में नहीं पहुंची विकास की रोशनी
बस्तर में दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जिले में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां सड़क तक नहीं पाई है। नक्सलियों के खौफ की वजह से सरकार भी यहां सड़कें नहीं बनवा पाई। इसकी वजह से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी परेशानी उठानी पड़ती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments