Homeमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा में शिवराज का रोड शो.. प्रदेश को देना चाहते हैं बड़ा...

छिंदवाड़ा में शिवराज का रोड शो.. प्रदेश को देना चाहते हैं बड़ा संदेश

कमलनाथ के गढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो घंटे किया रोड शो
छिंदवाड़ा। कुछ ही दिन पहले की बात है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महापौर प्रत्याशी के समर्थन में सभा की थी। उस दौरान उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई, जिससे शिवराज उत्साहित नजर आए। हफ्तेभर के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर कमलनाथ के गढ़ में पहुंच गए। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 घंटे तक छिंदवाड़ा में रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कमल नाथ को चुनाव में दिलचस्पी नहीं है, इसलिए जनता को भी कांग्रेस और कमल नाथ में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि माहौल भाजपा के पक्ष में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा एयर स्ट्रिप पर पूर्व सीएम कमलनाथ के जबलपुर में दिए गए बयान पर यह निशाना साधा।
इस बयान पर घेरा
एक दिन पहले कमल नाथ ने जबलपुर में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा था कि उन्हें निकाय चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा पहुंचते ही नाथ के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विकास और जनता के कल्याण के लिए लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे।
रोड शो में यहां पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से शुरू हुआ, जो गुलाबरा, लालबाग चौक, बारारीपुरा, स्टेशन और फव्वारा चौक होते हुए वापस लौटा। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे, जितेंद्र शाह और समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रही। रोड शो में जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया, फूल बरसाए गए।
यह है रोड शो की वजह
इस बार शिवराज सिंह चौहान नरे सभा नहीं की बल्कि सीधे जनता से मिले। शिवराज ने करीब 2 घंटे तक रोड शो किया। यह कसरत इसलिए भी कि छिंदवाड़ा से भाजपा को फिर विजय दिलाई जाए। यहां से भाजपा की जीत से बड़ा संदेश जाएगा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का मनोबल बढ़ेगा। अगर छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की हार होती है, तो उसे न सिर्फ झटका लगेगा, बल्कि प्रदेश में बड़ा संदेश जाएगा कि कमलनाथ अपना गढ़ भी नहीं बचा पाए। इसलिए शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार छिंदवाड़ा पहुंचे और पूरा जोर लगाया, ताकि कांग्रेस को यहां से पटखनी दी जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments