Homeताजा ख़बरशिवराज बोले-गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे, कमलनाथ का जवाब-मेरा अंत करना चाहते हैं..!

शिवराज बोले-गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे, कमलनाथ का जवाब-मेरा अंत करना चाहते हैं..!

  • कमलनाथ के गढ़ में गरजे सीएम शिवराज सिंह चौहान, 25 को छिंदवाड़ा आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह
  • शिवराज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-गढ़ में ही करेंगे कांग्रेस की राजनीति का अंत

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को सीधी चुनौती दे दी है। शिवराज ने छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि छिंदवाड़ा भले ही कांग्रेस का गढ़ हो, लेकिन यहीं आकर हम कांग्रेस को गड्डा खोद गाड़ देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक अंत हम छिंदवाड़ा में ही करेंगे। छिंदवाड़ा में गृह मंत्री अमित शाह का भव्य कार्यक्रम करेंगे। ही साथ ही कांग्रेस की राजनीति अंत ही छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे। वे एक होटल में बूथ और मंडल पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की धरती से महाविजय का प्रारंभ होगा और यहीं से कमलनाथ के राजनीतिक अस्तित्व का अंत करेंगे।
कमलनाथ ने दिया जवाब, विनाश काले, विपरीत बुद्धि
देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी ट्वीट कर पलटवार किया और सधे अंदाज में शिवराज सिंह चौहान को जवाब दिया। कमल नाथ ने कहा- शिवराज जी, मैंने सुना है कि आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है। कोई अमर होकर नहीं आया है, लेकिन मेरी एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की में मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता, महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।
कमलनाथ के गढ़ में आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने सभा स्थल पर मंच व्यवस्था के साथ आम जनता के आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सभा स्थल पर सुरक्षा और आवागमन की ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे आसानी से लोग सभा स्थल तक पहुंच सकें। कलेक्टर शीतला पटले ने नक्शे के माध्यम से सभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी व पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने सभा स्थल और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। शिवराज ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments