Wednesday, June 7, 2023
HomeMadhya Pradeshशिवराज बोले-कांग्रेस राहुकाल में, नरोत्तम बोले-पूरी कांग्रेस घर बैठ गई

शिवराज बोले-कांग्रेस राहुकाल में, नरोत्तम बोले-पूरी कांग्रेस घर बैठ गई

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-गांधी-नेहरू परिवार के सबसे कमजोर, असफल, गैर जिम्मेदार और अहंकारी नेता
  • कांग्रेस ने यदि पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो एक दिन कांग्रेस के अस्तित्व ही चला जाएगा

भोपाल। कांग्रेस जहां राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से हटाए जाने का विरोध कर रही है, वहीं भाजपा भी उस पर हमलावर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल को न तो राजनीति की जानकारी है और ना ही राष्ट्रनीति की। वह गांधी-नेहरू परिवार के सबसे कमजोर, असफल, गैर जिम्मेदार और अहंकारी नेता हैं। उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबे राहुल गांधी जी अलग-अलग वर्गों तथा जातियों का अपमान करते हैं। कांग्रेस ने यदि पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो एक दिन कांग्रेस के अस्तित्व ही चला जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के अमृतकाल में है, लेकिन कांग्रेस राहुकाल में उलझी हुई है।
राहुल से अपेक्षा करना ही गलत
शिवराज ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. राजीव गांधी ने शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कैसे पलटा, सीताराम केसरी जैसे नेता का अंतिम समय कैसा तिरस्कार किया, यह सारा देश जानता है। ऐसे में हम राहुल गांधी से अपेक्षा भी नहीं कर सकते कि वह न्यायिक व्यवस्था या पिछड़े वर्ग का सम्मान करेंगे।
अभियान गांधी परिवार की चाटुकारिता का परिचायक
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का “मेरा घर-राहुल गांधी का घर“ अभियान गांधी परिवार की चाटुकारिता का परिचायक है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बैठकें कांग्रेस कार्यालय में नहीं, बल्कि कमलनाथ के घर पर ही होती हैं इसीलिए पूरी कांग्रेस घर बैठ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments