Homeताजा ख़बरदशमत की देख दीन दशा,करुणा करके शिवराज भी 'रोए'

दशमत की देख दीन दशा,करुणा करके शिवराज भी ‘रोए’

  • कृष्ण बनकर पेशाब कांड में पीड़ित के सुदामा की तरह सीएम ने धोए पैर
  • सीएम हाउस में बुलाकर किया सत्कार,खाना खिलाया, पौधारोपण कराया और मांगी माफी
  • जिस वीडियो को देख शर्मशार हुए सभी वो है 3 साल पुराना

भोपाल। राजधानी भोपाल के सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 6 जुलाई को सीधी जिले के पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत के पैर धोकर न केवल मेहमान की तरह स्वागत सत्कार किया बल्कि अपने हाथ से खाना खिलाया। शिवराज सिंह चौहान आज ‘कृष्ण’ की तरह नजर आए और पीड़ित दशमत रावत का उन्होंने सुदामा जैसा सत्कार करके कष्ट के लिए माफी मांगी है।

पेशाब कांड से सरकार आ गई थी बैकफुट पर

3 जुलाई को सोशल मीडिया में पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई थी। इसके 4 दिन पहले अनुसूचित जनजाति के लिए शहडोल जिले में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके जरिए पीएम मोदी ने देश के अजजा वर्ग को संदेश दिया था कि वे उनके लिए कितने गंभीर और संजीदा हैं। लेकिन सीधी के इस घटनाक्रम ने भाजपा सरकार की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस कांड से शिवराज सरकार की भी काफी किरकिरी हो चुकी है। लेकिन आज सीएम शिवराज ने काफी हद तक डैमेज कंट्रोल कर लिया है।

रूआंसे हो गए शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के कारण हो रही किरकिरी से बचने के लिए कोई तरकीब सोच ही रहे थे कि कैसे इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। माहौल में नरमता लाने के लिए उन्हें कृष्ण और सुदामा के मिलन की युक्ति सूझी। इसी के तहत आज पेशाब कांड के पीड़ित दशमत को उन्होंने अपने निवास पर बुलाया। सीएम हाउस में दशमत रावत को ऐसा महसूस कराया गया जैसे वह सचमुच अपने किसी मित्र के घर आया हो। शिवराज ने स्वयं अपने हाथों से दशमत के पैर धोए ,पैर पोंछे और कृष्ण जैसे रुआंसे होकर रोए भी। द्रवित मन से उन्होंने इस घटनाक्रम के लिए माफी मांगी।

वीडियो की होगी जांच

उधर सीधी के चर्चित पेशाब कांड को लेकर नई बात सामने आई है कि सोशल मीडिया में वायरल किया गया वीडियो 3 साल पुराना है। जानकारी मिली है कि घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला को कुछ लोग इस वीडियो के माध्यम से ब्लेकमेल कर रहे थे। इस कारण प्रवेश शुक्ला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। सीधी एसपी ने कहा है कि इस वीडियो की पूरी तफ्तीश की जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments