लालापुर थाना क्षेत्र के मनकामेश्वर मंदिर के पास उस वक्त हड़कम मचा गया जब एक साधु मंदिर के नीचे अचेतावस्था में पड़ा मिला। श्रद्धालुओं की सूचना पर मंदिर में तैनात पुलिस वाले एंबुलेंस से साधू को सीएचसी शंकरगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक साधू के बैग की तलाशी लेने पर आधार कार्ड व मोबाइल मिला है।
आधार कार्ड में मृतक का नाम राजेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी हाउस नंबर 5- 6 खसरा नंबर 21 , भाग्य विहार मुबारकपुर डबास नॉर्थ वेस्ट दिल्ली है। पुलिस ने मोबाइल से घर के परिजनों को सूचित कर दिया है।
परिजन बता रहे हैं कि करीब डेढ़ साल पूर्व राजेंद्र घर से निकल गए थे और संन्यासी बन गए थे। उधर, मंदिर में साधू की मौत की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
कुछ लोग बताते हैं कि चट्टान से गिरने से चोट लगी है तो कुछ लोग जहरीले जंतु के काटने तो कुछ दुकानदार हार्ट अटैक से मौत की चर्चा कर रहे हैं। मौत के कारणों सही पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें :
- कमलनाथ का भाजपा पर जमकर निशाना कहा शिवराज की सरकार को प्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज की सरकार कहता है।
- किसी और बैंक में गिरवे रखी है प्रॉपर्टी में 42 लाख का, बैंक में धोखाधड़ी की शिकायत बैंक प्रबंधक आकाश पाटिल ने कराई दर्ज
- कमलनाथ का भाजपा पर जमकर निशाना कहा शिवराज की सरकार को प्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज की सरकार कहता है।